Chakraful is a spice which is one inch long and 8 segments in the shape of a star. You will get it easily at any grocery store. Chakraful is often used to make casserole, biryani or curry etc. It is light sweet and pungent so it is used to make sweets and jam etc.
चक्रफूल एक मसाला जो सितारे के आकार का एक इंच लंबा और 8 खंड वाला होता है। यह आपको किसी भी किराने की दुकान पर आसानी से प्राप्त हो जाएगा। चक्रफूल का इस्तेमाल अक्सर पुलाव, बिरयानी या फिर करी आदि बनाने में प्रयोग होता है। यह हल्की मिठास और तीखापन लिए होता है इसलिए इसे मिठाई और जैम आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
#Chakraful #Staranise #Skincare